Site icon NBS LIVE TV

अप्रैल महीने में भीषण गर्मी ने दिखाया रौद्र रूप

श्याेपुर 07.04.2024
अप्रैल महीने में भीषण गर्मी ने दिखाया रोद्र रूप
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मार्च के बाद से गर्मी अपने रंग में आ गई है। पिछले दो दिन तक अासमान पर बादल छाए रहने से तीसरे दिन रविवार को अामसान पर तेज धूप निकली जिससे बाजार में आने वाले लोग छायादार स्थान तलाश करते रहे। शनिवार को अधिकत तापमान 36 डिग्री सेल्सिएस एवं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सिएस दर्ज किया गया।
गर्मी के दस्तक के साथ ही लोगों के गले को तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें गुलजार होने लगी है। यही वजह है कि मुख्यालय सहित प्रमुख चौराहों पर तरह-तरह पेय पदार्थ वाली दुकानें सज गई हैं। जहां हर समय भीड़ जुटी दिखाई देती है। धूप व भरी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए राहगीर भले ही सिर ढंकने के लिए गमछा आदि का उपयोग करने लगे हैं। हालत यह है थोड़ी दूरी का सफर तय करने के बाद गला सूख जाता है। जिसे तर करने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ दुकानों की ओर बढ़ जाते हैं। गर्मी बढ़ने एवं लोगों के प्यास की शिद्दत को देखते हुए तमाम मुख्य चौराहों पर जगह-जगह दुकान व स्टाल सज चुके हैं। बेल व गन्नाा जूस, नींबू-पानी आदि स्टालों पर इन दिनों भीड़ जुट रही है। बताया कि इस बार गन्ना महंगा हुआ है। गन्ने का रस एक गिलास 20 रुपये में मिल रहा हैं।

Exit mobile version