नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-महाराष्ट्र …CM शिंदे बोले- हमारी पार्टी में राजा का बेटा राजा नहीं बनता———महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को नागपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा- हमारी पार्टी में राजा का बेटा राजा नहीं बनता है, जो काम करता है वही राजा बनता है। मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, लेकिन फिर भी मैं एक वर्कर की तरह काम करता हूं। पार्टी में कोई भी बॉस नहीं है। हम एक दूसरे के सहयोग से काम करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बालासाहब ठाकरे अपने सहयोगियों को अपना दोस्त मानते थे, लेकिन उद्धव ठाकरे हमें घर का नौकर मानते थे। घर पर बैठे रहने से कोई भी पार्टी नहीं चलती है।