Site icon NBS LIVE TV

गर्ल कॉलेज में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम

श्याेपुर 08.04.2024
गर्ल्स कालेज में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय में सोमवार काे वनस्पतिशास्त्र विभाग में विभिन्न तकनीकी उपकरणों को लेकर विषय विशेषज्ञ की उपस्थिति में तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन में वनस्पति विभाग में विभिन्न तकनीकी एवं डिजिटल उपकरणों के उचित क्रियान्वयन और जानकारी देने के लिए शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय में ये प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में बनस्थली विद्यापीठ निवाई टोंक राजस्थान के डा. गरिमा श्रीवास्तव प्रत्येक उपकरण की क्रियाविधि एवं उनके रखरखाव की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्राध्यापकों की शंकाओं का निवारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श गर्ल्स कालेज प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार दोहरे ने उपयोगिता और दूरगामी ज़रूरतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में पीजी कालेज एवं गर्ल्स कालेज के डा. सीमा चौकसे, डा. लोकेद्र सिंह, डा.दीपक शर्मा, डा.लक्ष्मीकांत राय, डा.ज्योति शुक्ला, डा. निशा वर्मा, प्रो. कविता, प्रो.वेदांकी, प्रो. विकास जाट, प्रो. योगेश बाथम, डा. कल्याण सिंह कुशवाह सहित 25 से अधिक प्राध्यापक शामिल हुए।

Exit mobile version