श्याेपुर 08.04.2024
गौ सेवा धाम पर पूजन कर मनाया महर्षि गौतम का प्राकट्य दिवस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड़ गौतम ब्राह्मण महिला महासभा द्वारा सोमवार को महर्षि गौतम जी का प्राकट्य दिवस गौ सेवा धाम पर गौ माता की पूजा-अर्चना कर मनाया गया। महिला मंडल ने गाय को चारा और गुड खिलाया। इस अवसर पर महर्षि गौतम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा चेयर रेस गेम प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम महिला महासभा की अध्यक्ष प्रभा गौतम, ममता शर्मा, लीला गौतम, पुष्पा गौतम, निर्मला गौतम, मंजू गौतम, राधा, यदुराज गौतम, राधा गौतम, संध्या गौतम, मीनू गौतम, सीमा गौतम, अंजली गौतम, प्रिया गौतम, प्रीति गौतम आदि महिलाएं उपस्थित रही।