Site icon NBS LIVE TV

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 13को नोटिस जारी

IMG-20240408-WA0048.jpg

श्याेपुर 08.04.2024
प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने लोकसभा चुनाव के तहत श्योपुर एवं विजयपुर में आयोजित मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जिन कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं उनमें सीएमएचओ आफिस श्योपुर के दीपक गुप्ता, रवि कुमार गौतम, हर्षित शर्मा, दीपक माथुर, शिक्षा विभाग से प्रीतम हरदैनिया, रश्मि सेन, रामकिशन आदिवासी, शिपला चौहान, मंजू राठौर, भरत सिंह राजपूत, आशुतोष राजौरिया, भारती मुदगल तथा जनपद पंचायत श्योपुर से राकेश डंडौतिया शामिल है। उक्त कर्मचारी गत 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को आयोजित मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमतावर्धन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहें थे।

Exit mobile version