Site icon NBS LIVE TV

चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगेगा

download (7)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर GPS लगेगा—————-चुनाव आयोग ने तय किया है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। चुनाव ड्यूटी से जुड़े लोगों को ये बता दिया गया है।

चुनाव आयोग के एक अफसर ने बताया कि GPS से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

चुनाव आयोग ने इसे लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। आयोग ने सोमवार 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जॉइट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को जॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किया है।

Exit mobile version