श्याेपुर 09.04.2024
घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रा प्रारंभ, घर-घर हुई मां दुर्गा पूजा
– हर्षाेल्लास के साथ मना विक्रम नवसंवत्सर,
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को मंदिरों व घरों में विधि-विधान से घट स्थापना की गई। इसके साथ ही शक्ति की भक्ति का नवरात्र पर्व शुरू हो गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की विशेष चहल-पहल के बीच कहीं रामचरित मानस की चौपाइयां तो कहीं दुर्गा सप्तशती पाठ के आयोजन से समूचा माहौल धर्ममय हो गया है। नवरात्र पर्व के पहले दिन सूर्योदय से पहले ही देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया। शहर के हजारेश्वर उद्यान स्थित दुर्गामाता मंदिर, सुबात कचहरी स्थित राजराजेश्वरी आनंदी माता मंदिर पर देवी प्रतिमा को नई पोशाक धारण कराकर सोना-चांदी के आभूषणों से श्रृंगारित किया गया। इन मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों में अखंड रामायण पाठ के आयोजन प्रारंभ किए गए। इसके अलावा नैरोगेज रेल लाइन पर दुर्गापुरी स्थित दुर्गामाता मंदिर पर शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई। यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पंडितों के आचार्यत्व में धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ कराए। इधर जाटखेड़ा माता मंदिर, बड़ौदा की बीजासन माता, कराहल स्थित पनवाड़ा माता मंदिर, पानड़ी के देवी मंदिर पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
बाॅक्स:
सप्तमी से देवी मंदिरों पर लगेंगे मेले
नवरात्रा प्रारंभ के होने के साथ मां भगवती की आराधना प्रारंभ हो गई है। नो दिन तक देवी मंदिरों पर भक्तों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। सप्तमी से पनवाड़ा की अन्नपूर्णा माता, नैरोगेज रेल लाइन पर जंगल में मंगल की प्रतीक दुर्गापुरी स्थित दुर्गामाता मंदिर एवं ओछापुरा के कंकाली माता मंदिर पर नवरात्र के अवसर पर धार्मिक मेले लगेगें। दुर्गापुरी माता मंदिर व पनवाड़ा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण दर्शन करने पंहुचेगें। नवरात्रा पर्व के पहले दिन ही मंदिरों पर दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।