Site icon NBS LIVE TV

अरोंद गांव में दो पक्षों में चले लाठी डंडे 13 घायल

श्याेपुर 09.04.2024
अर्राेद गांव में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 13 घायल
– लकड़ियां हटाने की बात पर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
घर के आगे के रास्ते पर रखी लड़कियों को हटाने के लिए कहने पर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में 4 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज विजयपुर अस्पताल में चल रहा है। मामला अगरा थाना इलाके के अर्रोद गांव का है। जहां कमलेशी जाटव और जस्सा जाटव के परिवार के बीच घर के रास्ते पर रखी लकड़ियों को हटाने के लिए कहने पर विवाद हो गया।
बताया गया कि कमलेशी जाटव ने अपने घर के रास्ते पर लकड़ियां रख दी थीं। जब जस्सा ट्रैक्टर लेकर घर पहुंचा और लकड़ियों को हटाने के लिए कहा तो कमलेशी और जस्सा के बीच गाली गलौच होने लगी। तभी दोनों पक्षों के महिला-पुरुष लाठी-डंडे लेकर आपस में मारपीट करने लगे। इससे एक पक्ष से 7 और दूसरे पक्ष से 6 लोग घायल हो गए। अगरा थाना प्रभारी जेनेश पाल सिंह जादौन ने बताया कि रास्ते से लकड़ियां हटाने के लिए कहने पर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। इसमें दोनों पक्षों की 4 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हुए हैं। सभी को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version