श्याेपुर 09.04.2024
मतदाता जागरूकता रैली निकाली
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में जिला जेल श्योपुर के बाहरी परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व्हीएस मौर्य, जेल चिकित्सक डा. संजय जैन, जेल स्टाफ आदि उपस्थित थे। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताया तथा सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के मतदान में सहभागिता करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है तथा लोगों को निर्भिक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला जेल श्योपुर के बाहरी परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।