दिल्ली दंगों में उमर खालिद ने झूठा नैरेटिव फैलाया

0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….दिल्ली दंगों में उमर खालिद ने झूठा नैरेटिव फैलाया————–दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उमर ने साजिश के तहत सोशल मीडिया पर झूठा नैरेटिव फैलाया था।

पुलिस की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कोर्ट में उमर की सोशल मीडिया चैट पेश करते हुए ये दलीलें दीं।

SPP ने कहा कि उमर ऐसे लोगों के संपर्क में था, जिनके सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। इनमें जिग्नेश मेवाणी, योगेंद्र यादव, पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर सहित न्यूज आउटलेट The Wire और The Alt शामिल थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *