नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली…CJI ने कोर्ट में जूनियर वकीलों के लिए स्टूल लगवाया————–सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जूनियर वकीलों के बैठने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि हमारे सभी जूनियर्स रोजाना यहां हाथों में लैपटॉप पकड़े खड़े रहते हैं। चीफ जस्टिस ने कोर्ट मास्टर से कहा कि वे जूनियर वकीलों के लिए स्टूल की व्यवस्था करें।