...

कांग्रेस विधायकों ने रोजेदारों के सम्मान में दी इफ्तार पार्टी

0

श्याेपुर 10.04.2024
कांग्रेस विधायकों ने रोजदारों के सम्मान में दी इफ्तार पार्टी
– विजयपुर में रामनिवास और श्योपुर में जंडेल हुए रोजादारों से रूबरू
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
रमजान माह में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टियों का आयोजन शहर में बदस्तूर बना हुआ है। विभिन्न मस्जिदों में इफ्तार पार्टी विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व व्यक्ति विशेष द्वारा आयोजित की जा रही है। इस क्रम में विधायक रामनिवास रावत ने विजयपुर में तो मगंलवार को विधायक बाबू जंडेल की ओर से इफ्तार पार्टी जमातखाना में दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने पहुंचकर इफ्तार किया। इस दौरान विधायक बाबू जंडेल ने इफ्तार पार्टी को समरसता का अच्छा माध्यम बताते हुए कहा कि एक ही दस्तरखान पर सैकड़ों लोगों द्वारा इफ्तार करने से समरसता बढ़ती है। ऐसे आयोजन भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। रोजा में दिन भर भूखा-प्यासा ही रहा जाता है। इसका यह भी आशय होता है कि खुद भूखा-प्यासा रहकर, उन गरीबों के दुख: दर्द को समझना तथा उसके प्रति हमदर्दी रखना जो गरीबी के कारण भूखे रहने को विवश होते हैं। ऐसे जरूरतमंद गरीबों का एहसास सभी को ताकि संसार में कोई भूखा न रहे यह उद्वेश्य भी रोजा का है। उन्होंने मुस्लिम समाज को रमजान माह में और ईद की मुबारकबाद दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.