श्याेपुर 10.04.2024
सचिव ने दूसरे के खातों में डाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विजयपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत डोंडरीखुर्द में सचिव ने 13 हितग्राहियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि अपने रिश्तेदारों के खातों में डाल दी। सचवि ने अने चहेते हितग्राहियों के नाम से 1 एक लाख 26 हजार हजार 600 रूपये का भुगतान किया गया था।
बता दें कि, पंचायत सचिअमर सिंह कुशवाह सचिव ग्राम पंचायत डौडरीखुर्द जनपद पंचायत विजयपुर ने वर्ष 2021 जुलाई से 2023 जनवरी तक 13 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन अपने निज गृह ग्राम पंचायत दोर्द के अपने चहेते हितग्राहियों के नाम से 1 लाख 26 हजार 600 रूपये का भुगतान किया गया था, जिसमें एक हितग्राही धर्मराज कुशवाह पुत्र माखन, अमरसिंह सचिव के चाचा का लड़का है, उक्त सचिव ने ग्राम पंचायत डोंडरी खुर्द के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारीयो के नाम पर अपने अपने गृह की पंचायत दोर्द के हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पंहुचाया था, जिसकी शिकायत हुई तो जिला पंचायत सीइओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया था। विभागीय जांच के लिए सीईओ जनपद पंचायत विजयपुर को आदेशित किया गया। विभागीय जांच में सचिव दोषी पाए गए। फिर भी दो महीने निलंबित सचिव को दो वेतनवृद्धी रोककर बहाल कर दिया, पंचायत सचिव व सरपंच आपस में मिलकर निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।