श्याेपुर 10.04.2024
वार्ड में पसरी गंदगी के कारण परेशान हो रहे वार्डवासी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 10 में गांधी आश्रम के पास रहने वार्डवासी इन दिनों गंदगी के कारण परेशान हो रहे हैं। वार्ड में करीब 8 से ज्यादा ऐसे खाली प्लाट हैं जिनमें घरों का कचरा इकट्ठा हो गया है। इन खाली प्लाट में मजबूरन उन रहवासियों को कचरा फेंकना पड़ता है। जिनके घर सुबह के समय डोर टू डोर कचरा गाड़ी नहीं पहुंच रही है। रहवासियों के मुताबिक वार्ड में कई ऐसी भी गलियां जो अतिक्रमण के चलते बहुत सकरी हो गईं हैं। जिससे इन गलियों में डोर टू डोर कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है।
गांधी आश्रम से आगे जाने पर वार्ड में मौजूद एक कालोनी के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में ऐसे खाली प्लाट मौजूद हैं जिनमें गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। प्लाट गलियों में होने के कारण न तो यहां नगरपालिका के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंच पा रहे हैं और न ही इन प्लाटों में पिछले कई महीनों से जमा हुई गंदगी उठाई गई है। रहवासियों ने बताया कि मोहल्ले में मौजूद करीब आधा दर्जन से अधिक खाली प्लाट मालिकों ने प्लाट तो ले लिए लेकिन उनका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया गया। प्लाट मालिकों ने न तो खाली प्लाट के चारों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण कराया और न प्लाट में पसरी गंदगी को वे उठवा रहे हैं। जिससे मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। खाली प्लाट में पसरी गंदगी की बजह से कई रहवासी इन दिनों परेशान चल रहे हैं। वार्ड में मच्छरों की संख्या बढ़ने से लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। वार्ड के खाली प्लॉटों में पसरी गंदगी। कई वर्षों से खाली प्लाट से नहीं उठाया कचरा वार्ड क्रमांक-10 में गांधी आश्रम के पास की गलियों में मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा खाली प्लाटों में जमा कचरा कई वर्षों से नगरपालिका ने नहीं उठाया और न ही इन खाली प्लाट के मालिकों को नपा नोटिस देकर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। जिस कारण मोहल्ले से गुजरने वाले लोगों बदबू के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोटिस देने पर आने लगतीं हैं सिफारिशें