Site icon NBS LIVE TV

पुलिस ने चोरी की दो बाईकों के साथ किया चोरों को गिरफ्तार

IMG-20240410-WA0058.jpg

श्याेपुर 10.04.2024
पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ चोरों को किया गिरफ्तार
– वीरपुर से चोरी चुराई थी बाइक, पुलिस कर ही पूछताछ।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
वीरपुर थाना पुलिस बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 72 घंटे में ही चोरी की बाइकों के साथ चाेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार वीरपुर निवासी बंटी पुत्र रामचरण जाटव के घर से रविवार-सोमवार की रात दो बाइक चोरी हो गई। जिसमें एक बाइक खुद की और एक बाइक किराएदार की थी। जिसकी शिकायत सुबह बंटी जाटव ने सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। चोरी गई बाइक का नंबर एमपी 06 एमएक्स 3783 तथा दूसरी बाइक किराएदार राहुल सूर्यवंशी की जिसका नंबर एमपी 10 एमएक्स 7549 है। पुलिस ने अज्ञात चाेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया। चोरों की गिरफ्तारी एसपी अभिषेक आनंद एवं एडीशनल एसपी सतेंद्र सिह तोमर के निर्देशन में विजयपुर एसडीओपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर दीपक पुत्र नवलसिह उर्फ पप्पू जाटव निवासी रामपुर, एक कैलारस निवासी नाबालिग को उठाया और दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपितों ने बाइक चाेरी करने की बात स्वीकर कर ली। पुलिस ने चोरी की निशानदेही पर दोनों बाइकों को बरामद किया। जब्त गई बाइको की कीमत 90 हजार हांकी गई। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक महेंद्र धाकड़, सहायक उपनिरीक्षक परिमाल सिह, प्रधान आरक्षक रामवीर, दिनेश, अमित, प्रधान आरक्षक बंसत, आरक्षक साजन, आरक्षक विवेक, रंजीत, पवन, राजकुमार, योगेंद्र आरक्षक गजेंद्र, राजबल्लभ (सायबर सैल श्योपुर) में शामिल रहे। सराहनीय कार्य करने वाली टीम को एसपी द्वारा ईनाम दिया जाएगा।

Exit mobile version