Site icon NBS LIVE TV

बेंगलुरु के बाद अब चेन्नई भी सूख रहा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-चेन्नई…बेंगलुरु के बाद अब चेन्नई भी सूख रहा———बेंगलुरु में पानी की किल्लत अभी ठीक नहीं हो पाई कि देश के दूसरे IT हब चेन्नई का पानी सूखने लगा है। यहां की सबसे बड़ी और 43% आबादी की प्यास बुझाने वाली वीरानम लेक सूख चुकी है। कुछ पोखरों में ही पानी बचा है। बीते साल जुलाई में ऐसे हालात बने थे। इस बार तीन महीने पहले ही स्थिति बिगड़ गई है।

28 फरवरी से वीरानम लेक से सप्लाई बंद है। चेन्नई मेट्रोपोलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड इसे ‘डेड’ घोषित कर चुका है। बोर्ड के मुताबिक पिछले साल इसी समय लेक में 773.95 मिलियन क्यूबिक फीट (MCFT) पानी था। इसकी क्षमता 1465 MCFT की है।

Exit mobile version