नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-श्रीनगर…MP में ओले गिरे, 8 राज्यों में बारिश के आसार————–पूरे देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से कई राज्यों में गर्मी के मौसम में बारिश और ओले देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आज से 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां 13 अप्रैल तक ओले गिरने का भी अलर्ट है। बुधवार को भी MP के 10 जिलों में ओले गिरे हैं। राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार और अंडमान एंड निकोबार में भी बरसात का दौर देखने को मिल रहा है। उधर, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भी 13 अप्रैल के बाद बर्फबारी की संभावना है।