नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-चेन्नई…..तमिलनाडु में लगे ‘जी पे’ के पोस्टर्स———-लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले तमिलनाडु में कई जगहों पर PM मोदी की सरकार पर घोटाले का आरोप लगाने वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं। पोस्टरों पर ‘जी पे’ लिखा हुआ है, जिसमें PM मोदी की तस्वीर और एक QR कोड है। इस पर लिखा है ‘कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें।’
पोस्टर स्कैन करने से एक वीडियो खुलता है। वीडियो में एक व्यक्ति इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए भाजपा के कथित घोटाले, CAG रिपोर्ट की अनियमितताओं, कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कथित भ्रष्टाचार के बारे में बताता है। वीडियो में दावा किया गया है कि भाजपा ने बड़े कॉर्पोरेट्स के लाखों करोड़ों के कर्ज को माफ किया है।