महीनों से सड़ रही नालिया टूटकर सड़क पर भरा रहता है गंदा कीचड़

0
सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

स्क्रीप्ट
स्थान- देवास
दिनांक- 12=04 2024
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- महीनों से सड़ रही नालिया टूटकर सड़क पर भरा रहता है गंदा कीचड़
– वार्ड नं 41 परमानंद कॉलोनी की सफाई व्यवस्था पर नही है नगर निगम व आयुक्त ,प्रशासन का नहीं कोई ध्यान।
एंकर…….
शहर के वार्ड क्रं. 41 परमानंद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महीनों से नाली का पानीकचरा सड़क पर पड़ा हुआ है, जिससे राहगिरों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। रमजान का पवित्र महीना और ईद पर भी नही हुई सफाई रास्ते में गंदगी होने की वजह से लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानिया हो रही है। खास बात ये है कि, जब इस संबंध में पार्षद से बात की गई तो उन्होंने नाली टूटी होने का बहाना बना दिया और शहरी क्षेत्रों में हर वार्ड में कचरा वाहन जाता है लेकिन वार्ड नं 41 परमानंद कॉलोनी में एक साल से रास्ते का नाला टूटा होने के कारण गाड़ी नहीं आती जिसकी वजह से लोगों को कॉलोनी के बाहर कचरा डालने जाना पड़ता है वार्ड निवासियों का कहना है की पूर्व पार्षद के समय प्रति दिन वार्ड में सफाई की जाती थी लोगों का कहना यह भी है की जल्द प्रशासन द्वारा सीवर लाइन डालकर इस नाली की गंदगी और रास्ते के नाले की मरम्मत नहीं कराई गई तो वार्ड में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से भयंकर बीमारी का सामना वार्ड वासियों को देखना पड़ सकती है
विजुअल- 01, 02, 03
बाइट- स्थानी निवासी वार्ड क्रं. 41 परमानंद कॉलोन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *