Site icon NBS LIVE TV

बदला मौसम का मिजाज, देवास में बारिश के साथ गिरे ओले

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

YouTube player

स्क्रीप्ट
स्थान- देवास मध्य प्रदेश
दिनांक- 12.04.2024
रिर्पाेटर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- बदला मौसम का मिजाज, देवास में बारिश के साथ गिरे ओले
एंकर….
मध्यप्रदेश के देवास जिले सहित कई इलाकों को तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। देवास  सहित अंचल में आज भी घने बादल छाए हुए है। जिले में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। यहां करीब एक घंटे जमकर ओले गिरे। 6:30 बजे से शुरू हुई बारिश रात 9:45 बजे तक होती रही। जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस आफत की बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। खेत,खलिआन सहित भंडारे में रखे अनाज में नमी आएगी और अनाज सड़ने भी लग सकता है। उधर ओलों के साथ शुरू हुई आफत की बारिश से जहां कई जगह लोग परेशान दिखे तो माता टेकरी पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु वहां फस गए। ओलावृष्टि और बारिश थमने के बाद वह अपने घरों पर पहुंचे।
विजुअल- 01, 02, 03

Exit mobile version