Site icon NBS LIVE TV

श्योपुर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गणगौर पर्व

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

YouTube player

स्क्रीप्ट
स्थान- श्याेपुर
दिनांक- 12.04.2024
रिर्पाेटर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- श्योपुर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गणगौर पर्व
एंकर….
श्योपुर शहर भर में गणगौर पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।  महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए ईसर-गणगौर माता बनाकर पारंपरिक वेशभूषा में पूजन किया। अखंड सुहाग और इच्छित वर की कामना को लेकर महिला और युवतियों ने गणगौर पूजन किया। गणगौर पूजन के लिए एक दिन पहले ही महिलाओं ने सारी तैयार कर ली थी। महिलाओं ने बेसन, आटा व मैदा के मीठे गुणे बनाकर और ईसर-पार्वती की मिट्टी से प्रतिमा बनाकर और रंगों से सजाकर एक दिन पहले ही तैयार कर लिया था। शाम को भी महिलाओं ने गणगौर को पानी पिलाने की रस्म निभाई। पानी पिलाने के दौरान महिलाओं ने नाच-गाना भी किया। राजस्थानी संस्कृति के रचे-बसे श्योपुर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी गणगौर द्वारा पारंपरिक अंदाज में मनाया गया। सुबह से ही महिलाओं ने सज-धज कर गणगौर पूजन किया। गणगौर पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखते बन रहा था।
विजुअल- 01, 02, 03

Exit mobile version