Site icon NBS LIVE TV

व्रदजनों को कानूनी रूप से जागरुक करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

IMG-20240413-WA0077.jpg

श्याेपुर 13.04.2024
वृद्धजनों को कानूनी रूप से जागरूक करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर आरके गुप्त के मार्गदर्शन में अरुण कुमार खरादी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्योपुर द्वारा प्रेरणा वृद्धाश्रम, श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर के दौरान उपस्थित वृ़द्धजनों को नालसा व सालसा की योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुये नालसा की स्कीम- वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सहायता योजना, शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुये मध्यस्थता व प्रीलिटिगेशन मीडिएशन के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में पूछा गया व उक्त प्रेरणा वृद्धाश्रम, श्योपुर का खान-पीन, रहन-सहन आदि का जायजा लेने हेतु निरीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करते हुए वृद्ध आश्रम उपस्थित समस्त वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया उक्त शिविर में अरुण कुमार खरादी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, डॉ संजय जैन, धर्मेंद्र शर्मा सचिव वृद्ध आश्रम मनोज वैष्णव मैनेजर प्रेरणा वृद्धाश्रम एवं वृद्धजन उपस्थित रहें।

Exit mobile version