श्याेपुर 13.04.2024
अडूसा, लहचौड़ा मतदान केंद्रो पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत बढाये जाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में अडूसा और लहचौड़ा के मतदान केंद्रो पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायकाओ द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाडी केन्द्रो पर महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन मेंहदी के माध्यम से हाथो में रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। सेक्टर 5 के आफिसर प्रकाश कुमार अहिरवार ने बताया कि स्वीप गतिविधियो के तहत महिलाओ के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।