श्याेपुर 13.04.2024
पक्षियो के लिए टांके सकोरे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
पक्षियों के दाना एवं पानी की व्यवस्था के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर में स्काउट एवं गाइड द्वारा पेडो पर सकोरे लगाए गए। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्री सीताराम आदिवासी, जिला आयुक्त डीके सक्सेना, जिला आयुक्त सुग्रीव लाल जाटव, डीओसी ओपी सिकरवार, जिला सचिव रोशन लाल गर्ग, जिला रेंजर आयुक्त रीना प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष पवन गोयल, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती चंद्रा मंगल, रोवर हर्षद खान, रोवर श्री चेतन गोड़, रोवर जतिन शिवहरे, स्काऊट मारूफ शेख, महत्व पराशर, आरुष गर्ग, गाइड साक्षी बंसल, राशि गोयल आदि स्काउट गाइड रोवर रेंजर उपस्थित थे। स्काउट गाइड के सचिव रोशनलाल गर्ग ने बताया कि यह कार्य जून माह तक लगातार किया जायेगा तथा सार्वजनिक स्थानो एवं विद्यालय परिसर में सकोरे टांके जायेगे एवं उन्हे नियमित रूप से पानी से भरने की व्यवस्था भी की जायेगी।