श्याेपुर 14.04.2024
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
– शहर के लोधा मोहल्ला की घटना, जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कोतवाली थाना क्षेत्र के लोधा माेहल्ला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पवन पुत्र बजरंगलाल ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अंदर कपड़े की स्टाल से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब स्वजन को इस बारे में पता चला तो युवक को जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्डम करवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवक की शादी नहीं हुई थी, और शराब पीने का आदि है, कोई काम धंधा भी नहीं करता था। मृतक ने फांसी क्यों और किन कारणो के चलते लगाई इसका खुलास पीएम रिपोर्ट आने अौर जांच के बाद हो पाएगा।
वर्जन-
एक युवक ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने फांसी क्यों लगाई इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक शराब पीने का आदि है, शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।
योगेंद्र जादौन
टीआई, कोतवली श्योपुर