श्याेपुर 14.04.2024
शहर में मनाई गई बाबा साहब की जयंती, शहर में निकला जुलूस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिले भर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। सैकड़ों लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला। जुलूस में विभिन्न समाजों के महापुरुषों के पोस्टर लगाए गए। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अंबेडकर पार्क पर बाबा साहेब की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें नमन किया।
बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर शहर के अंबेडकर पार्क से पाली रोड़, शिवपुरी रोड़ होते हुए शहर भर में जुलूस निकाला गया। इसमें हाथों में नीले झंडे लिए युवाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को याद किया। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात रहे। अंबेडकर पार्क में मौजूद रहे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा साहब को नमन किया। उनके बताएं मार्गों पर चलने का आह्वान किया। अपने संबोधन में देश का संविधान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अंबेडकर के योगदान को याद किया।
फोटो नंबर- 04
कैप्शन- शहर में शोभायात्रा निकालते भीम आर्मी कार्यकर्ता।