Site icon NBS LIVE TV

गणगौर मेले में चिंटू चीता रहा आकर्षण का केन्द्र

 

गणगौर मेले में चिंटू चीता रहा आकर्षण का केन्द्र

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़

एवं स्वीप नोडल अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियो के तहत श्योपुर के परम्परागत एवं एतिहासिक गणगौर मेले में स्वीप ऑइकॉन चिंटू चीता का सेल्फी प्वांइट आकर्षण का केन्द्र रहा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्योपुर शहर के पुरानी कचहरी स्थित रात्रि में लगने वाले गणगौर मेले के अवसर पर नगरपालिका श्योपुर द्वारा चिंटू चीता का सेल्फी प्वांइट लगाया गया, जो शहरवासियो के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान बडी संख्या में नव मतदाताओ एवं अन्य मतदाता नागरिको द्वारा चिंटू चीता के साथ अपनी सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया एवं नगरपालिका के स्वीप नोडल श्री आदित्य चौहान ने बताया कि तीन दिवस तक आयोजित होने वाले रात्रिकालीन मेले के दौरान मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से श्योपुर जिले के स्वीप ऑइकॉन चिंटू चीता के सेल्फी प्वांइट लगाये गये है, इसके साथ ही कटाउंट होडिंग लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

Exit mobile version