Site icon NBS LIVE TV

66 बंदियों का स्वस्थ परिक्षण

IMG-20240413-WA0071.jpg

श्याेपुर 13.04.2024

66 बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला जेल श्योपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 66 बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक व्हीएस मौर्य, जेल चिकित्सक डॉ संजय जैन, डॉ जीके गोयल, डॉ विष्णु गर्ग, एनसीडी श्री विकास शर्मा एवं जेल स्टॉफ उपस्थित थे।
जेल में आयोजित शिविर में चिकित्सक दल द्वारा 96 बंदियो में से 66 बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, जिसमें 12 मरीज बीपी के एवं 3 मरीज शुगर के पाये गये, जिनको उपचार दिया गया। 3 मरीज चर्मरोग एवं 4 मरीज बुखार के भी पाये गये, जिनका चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया। इसके साथ ही एचआईवी पॉजिटिव 6 बंदियो को नियमित रूप से दवा लेने की सलाह दी गई।

Exit mobile version