Site icon NBS LIVE TV

बे मौसम बारिश ने खोली पोल, सड़क पर आया नालियों का पानी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं

https://youtu.be/VffD98JONbY
स्थान- देवास
दिनांक- 14.04.2024
रिर्पोटर- बे मौसम बारिश ने खोली पोल, सड़क पर आया नालियों का पानी
एंकर…….
देवास शहर में बीती शाम हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। नियमित साफ-सफाई नहीं होने कारण बारिश से नालियों का सारा मलबा सड़क पर आ गया। जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर सहित विभिन्न मोहल्लों में नालियों का पानी सड़क पर आने की वजह से मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया। बारिश से अधिकांश नालियां बजबजाने लगी व सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी पसर गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग नगर निगम को कोसने लगे। नियमित सफाई नहीं होने के कारण नालियां कचरों से भरी रहती है। इस कारण बारिश का पानी निकलने की बजाए जगह-जगह जमा हो गया। हल्की बारिश में नाली जाम होकर गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। जिसके कारण लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। नगर वासियों का कहना है कि कई बार स्थानीय वार्ड पार्षदों से लेकर नगर निगम के आला अधिकारियों से बातचीत के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विजुअल- 01, 02, 03

Exit mobile version