नाम-संपादक मर्सी सरकार…..
स्थान-विजयवाड़ा…..आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी पर विजयवाड़ा में हमला
—————-आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी
(YSRCP) अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान शनिवार रात को पत्थर से हमला हुआ। इसमें जगन मोहन घायल हो गए। उनके माथे पर चोट लगी है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जगन मोहन ने विजयवाड़ा में मेमंता सिद्धम (हम सब तैयार हैं) बस यात्रा निकाली थी। वे बस के ऊपर से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान उन पर फूलों के साथ पत्थर फेंका गया।