पैथोलॉजी लैब और झोला छाप के क्लिनिक को किया सील ,पांच को नोटिस जारी

0

श्याेपुर 15.04.2024
पैथोलाजी लैब और झोलाछाप के क्लीनिक को किया सील, 5 को नोटिस जारी
– स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिले के सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत ने विजयपुर में छापामार कार्रवाई करके बीमारियों का इलाज करने के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप के क्लीनिक, अवैध एक्स-रे मशीन और पैथोलाजी लैब सहित तीन दुकानों को सील किया है। इसके साथ ही टर्राकलां, वीरपुर और विजयपुर के 5 झोलाछापों को नोटिस भी जारी किए हैं। सीएमएचओ के इस एक्शन से झोलाछापों और अवैध एक्स-रे मशीन व पैथोलाजी लैब संचालित करने वालों में हडकंप मच गया है।
सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत के द्वारा बताया गया है कि, वह डाक्टरों की मीटिंग के लिए सोमवार को जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने टर्राकलां के पास एक झोलाछाप का क्लीनिक संचालित होते हुए देखा, आरोपी झोलाछाप मरीजों को ड्रिप लगाकर उनका उपचार कर रहा था, जिसने गाड़ी देखते ही क्लीनिक की शटर बंद कर दी और वहां से फरार हो गया। उसके अलावा 2 झोलाछाप वीरपुर में भी अवैध मेडिकल स्टार और क्लीनिक संचालित करते मिले, विजयपुर में भी इसी तरह के झोलाछाप मिले। इस तरह 5 झोलाछापों को नोटिस जारी किए हैं। उनके अलावा विजयपुर अस्पताल के सामने एक धाकड़ हड्डी व जूड रोग के नाम से क्लिनिक संचालित करके मरीजों को ड्रिप लगाकर उपचार करता मिला। उसी जगह कृष्णा डिजिटल एक्स-रे मशीन भी संचालित पाई गई, जिसके पास कोई अनुमति या दस्तावेज नहीं थे, विजयपुर मंडी परिसर में काव्या पैथोलाजी लैब संचालित पाई गई, इस तरह तीन दुकानों को सील कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *