अभ्यास पुस्तिका नही भरवाए जाने पर 9 शिक्षकों को नोटिस जारी
admin
श्याेपुर 15.04.2024
अभ्यास पुस्तिका नही भरवाए जाने पर 9 शिक्षकों को नोटिस जारी
– सोमवार को कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीइओ ने किया पांच स्कूलाें का निरीक्षण।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिए गए निर्देश पर जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर ने सोमवार को 5 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिशन अंकुर की अभ्यास पुस्तिका नही भरवाए जाने, अध्यापन कार्य में रूचि नही लिए जाने पर 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डा. अजय उपाध्याय भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कालीतलाई, कलमी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कलमी सहराना, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सारसिल्ला एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय कैलोर-भोजका निरीक्षण किया गया। कलमी सहराने में निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक स्तर संतोषप्रद नही पाए जाने पर तथा अभ्यास पुस्तिका नही भरवाए जाने पर शिक्षक रामराज मीणा, किरण सेनी एवं सतेंद्र मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सारसिल्ला में अध्यापन कार्य में रूचि नही लिए जाने तथा विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव होने पर शिक्षक देवकीनंदन नागर, दिनेश जादौन, कल्याण मीणा, हरिराम आदिवासी एवं हरिओम आदिवासी को तथा कैलोर-भोजका में पदस्थ शिक्षक गोवर्धन आदिवासी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
बॉक्स:
प्राथमिक शिक्षक निलंबित
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में स्कूलो का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर ने विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए शाला प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी तोमर द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनके द्वारा दोपहर 01 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय ननावद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शाला प्रभारी गिर्राज मीणा प्राथमिक शिक्षक) विद्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, साथ ही एफएलएन की पुस्तिकाओं के अवलोकन से पता चला कि पुस्तिकाओं पर कार्य पूर्ण नही है एवं उनको चैक भी नही किया गया है। इस पर शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है तथा निलंबन काल में मुख्यालय बीइओ कार्यालय श्योपुर किया गया है।