स्वच्छता परिसर में लटका मिला ताला सचिव को लगाई फटकार
admin
श्याेपुर 15.04.2024
स्वच्छता परिसर में लटका मिला ताला, सचिव को लगाई फटकार
– जनपद सीइओ ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का किया निरीक्षण।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जनपद सीइओ अभिषेक त्रिवेदी ने सोमवार को जन सुविधा की दृष्टि से बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति देखी। इस दौरान कई शौचायलयों पर ताले लटके मिले और पानी की व्यवस्था में नहीं थी। इस पर जनपद सीइओ ने नाराजगी जताते हुए पंचायत सचिव को फटकार लगाई।
जनपद सीइओ अभिषेक त्रिवेदी ने ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनि स्थलों पर बनाए गए सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कराहल बस स्टैंड एवं पंचायत पर्तवाड़ा के स्वच्छता परिसर में पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं पाई गई। इस पर नोटिस जारी किया। वहीं ग्राम पंचायत ासिलपुरी के स्वच्छता परिसर में ताला लटका मिला व पंचायत सचिव भी नदारत मिले। जिस पर सीइओ ने सचिव को फोन पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। साथ ही उसके खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की गई। ग्राम पंचायत पनवाड़ा के स्वच्छता परिसर में सफाई एवं पानी की व्यवस्था ठीक मिली इस पर सीइओ ने संतुष्ट जताई। इससे पहले भी बैठक में अनुपस्थित सचिव, जीआरएस को नोटिस जारी किया गया था, इस बार निरीक्षण में वेतन काटने की कार्रवाई की गई है