नपा ने नही कराई सफाई तो पार्षद ने खुद साथियों के साथ मिलकर की सफाई
श्याेपुर 15.04.2024
नपा ने नहीं कराई सफाई तो पार्षद ने खुद साथियों के साथ मिलकर की सफाई
– नपा की लापरवाही से वार्डाें में नहीं हो पा रही सफाई।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
ईद पर मस्जिद के आगे भी नाली साफ नहीं होने पर जब वार्डवासियों ने पार्षद को उलाहना दिया तो पार्षद (प्रतिनिधि) ने अपने संगी साथियों के साथ खुद सफाई के औजार हाथ में लेकर नालियों की सफाई में जुट गए। यहीं मामला वार्ड नं. 01 किला बस्ती में देखने को मिला। जहां ईद के दिन भी नालियां साफ नहीं होने पर वार्डवासियों ने पार्षद को उलाहना दिया था।
वार्ड नं. 01 खान सैयद मजिस्द जहां पर ईद की नमाज अदा की गई थी, वहां पर नालियां कचरे से भरी होकर पानी ओवरफ्लो हो रहा था। ईद के जैसे मुख्य त्यौहार पर मुस्लिम बस्तियों में नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई नहीं करने पर नाराज वार्डवासियों ने स्थानीय पार्षद को खूब खरीखोटी सुना दी। हालांकि, पार्षद ने साफ-सफाई कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उसने नगरपालिका में मौखिक और लिखित आवेदन देकर मस्जिद के आसपास साफ-सफाई करने का अनुरोध सीएमओ से किया था। शांति समिति की बैठक में भी कलेक्टर ने मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई विशेष रूप से करने के निर्देश दिए थे, लेकिन खान सैयद मस्जिद के आगे नालियां साफ नहीं होने से पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा था। जिसका उलाहना जब वार्डवासियों ने पार्षद को दिया तो पार्षद प्रतिनिधि इमरान खान शानू ने खुद सफाई के सामान अपने हाथ में लेकर मित्रमंडल के साथ नालियों की सफाई कर डाली। इस मामले में पार्षद आहिस्ता रजा खान ने नगरपालिका परिषद पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस दल के पार्षद जिन वार्डाें में निर्वाचित हुए हैं, वहां पर सफाई कर्मचारी कम संख्या में लगाए गए हैं, जबकि, भाजपा दल से निर्वाचित पार्षदों वाले वार्डाें में सफाई कर्मी अधिक मात्रा में लगाए गए हैं।