...

श्रीनगर की झेलम नदी में नाव पलटी, 4 मौत

0

सलमान के घर के बाहर फायरिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में

मंगलवार सुबह नाव पलटने के हादसे में चार

लोगों की मौत हो गई। हादसा यहां के बटवारा इलाके में हुआ।

नाव 12 से ज्यादा लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जा रही थी। उसमें कुछ बच्चे भी सवार थे।

SDRF के रेस्क्यू ऑपरेशन में चार लोगों के शव बरामद हुए। इनकी पहचान शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41) और 32 व 18 साल की दो महिलाओं के तौर पर हुई है। इनके अलावा तीन घायलों को नदी से निकाला गया है। तीनों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

झेलम नदी में जहां नाव पलटी, वहां पर मौजूद स्थानीय लोग।

रोजाना नाव से झेलम पार करते थे लोग, बाढ़ के चलते पलटी नाव
स्थानीय बोट ओनर रोजाना लोगों को लेकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। आज जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे। ये लोग रोज ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते थे। बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते झेलम के पानी का स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते नाव पलट गई।

तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं।

बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगेहादसा वडोदरा की हरणी लेक में हुआ। स्कूल के बच्चे और टीचर्स यहां पिकनिक मनाने गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.