Site icon NBS LIVE TV

तिहाड़ में बंद केजरीवाल बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

तिहाड़

तिहाड़ में बंद केजरीवाल बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….

तिहाड़ में बंद केजरीवाल बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने मंगलवार

(16 अप्रैल) को कहा, ”सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ से जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है। संदेश भेजा है कि मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं।”

संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। पीएम मोदी नफरत में इतने आगे बढ़ चुके हैं कि केजरीवाल की उनकी पत्नी और परिवार वालों से मुलाकात के बीच में शीशे की दीवार खड़ी करवाते हैं।

उन्होंने कहा कि जेड प्लस सिक्योरिटी वाले पंजाब के सीएम को दिल्ली के तीन बार के सीएम से कांच (ग्लास सेक्शन) के जरिए मिलना पड़ता है। BJP की इस हरकत ने जाहिर कर दिया है कि उनके मन में केजरीवाल के लिए नफरत और बदले की भावना भर चुकी है।

भाजपा केजरीवाल को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उनके साथ जेल में जो व्यवहार किया जा रहा है, उससे केजरीवाल और मजबूत होंगे।

Exit mobile version