Site icon NBS LIVE TV

विज्ञापन केस- पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में फिर माफी मांगी

download (41)

YouTube player

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-नई दिल्ली….

विज्ञापन केस- पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में फिर माफी मांगी

पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस में मंगलवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने बाबा रामदेव और बालकृष्ण तीसरी बार पेश हुए।

बाबा रामदेव के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- हम कोर्ट से एक बार फिर माफी मांगते हैं। हमें पछतावा है। हम जनता के बीच माफी मांगने को तैयार हैं।

कोर्ट ने कहा- हम बाबा रामदेव को सुनना चाहते हैं।

जस्टिस कोहली ने कहा- आपने (रामदेव) योग के लिए बहुत कुछ किया है। आपका सम्मान है, लेकिन आपने ये जो स्टेटमेंट दिया है- परम आदरणीय जज साहिब महोदया। अनकंडीशनली जो भी हमसे हुई हम अपोलोजाइज किए हैं।

Exit mobile version