नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान- अयोध्या…
कल रामनवमी, पूजा मुहूर्त ढाई घंटेकल रामनवमी है।
अयोध्या में इस मौके पर दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक होगा
। इस दौरान अभिजीत मुहूर्त रहेगा। वाल्मीकि रामायण के मुताबिक त्रेतायुग में इसी समय श्रीराम का जन्म हुआ था।
श्रीराम जन्म पर पूजा और व्रत करने की परंपरा है। पूजा के लिए करीब ढाई घंटे का एक ही मुहूर्त है, जो सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:35 बजे तक रहेगा।