Site icon NBS LIVE TV

राज्यपाल की ओर से कलेक्टर को भेट किया प्रशस्ति पत्र

IMG-20240416-WA0027.jpg

श्योपुर 16.04.2024

राज्यपाल की ओर से कलेक्टर को भेंट किया प्रशस्ती पत्र

श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी

राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगुभाई पटेल की ओर से सशस्त्र झंड दिवस की राशि लक्ष्य से अधिक कलेक्शन करने के लिए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को प्रशस्ती पत्र भेंट किया गया। राज्यपाल की ओर से जारी प्रशस्ती पत्र कलेक्टर को एसएएफ कल्याण संचालक मुरैना महेंद्र सिंह डंडोतिया द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर सहायक ग्रेड-3 शाखा प्रभारी कलेक्ट्रेट श्योपुर लोकेंद्र यादव, जिला सेनिक कल्याण बोर्ड मुरैना के शैलेंद्र सिंह सिकरवार एवं शिववीर सिंह तोमर भी उपस्थित थे।
सीमाओं पर मुस्तैदी से तैनात सशस्त्र सेना के वीरों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए संपूर्ण राष्ट्र के साथ प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग से सशस्त्र झण्डा दिवस की लक्षित राशि 2 लाख 75 हजार रुपये से अधिक सहयोग राशि 3 लाख 89 हजार 50 रुपये एकत्रित कर प्रदाय किए जाने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है। लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहण करने में सराहनीय योगदान के लिए शाखा लिपिक लोकेंद्र सिंह यादव को 12 हजार रुपये राशि का चैक पारितोषिक के रूप में प्रदान किया गया।

Exit mobile version