...

रातडी नदी पर बने पुल पर धसा ट्रक

0

श्योपुर 16.04.2024

रातड़ी नदी पर बने पुल पर धंसा ट्रक,

पुल के काम की गुणवत्ता पर उठे सवाल

– गिट्टी भरकर बड़ौदा से हलगांवड़ा जा रहा था डंपर, क्रेन मशीन से मदद से डंपर को निकाला।
श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी
बड़ौदा तहसील इलाके के महाराजपुरा गांव के पास रातड़ी नदी पर बने से जैसे ही गिट्टी से भरा डंपर गुजरा वैसे ही पुल टूटकर नदी में धंस गया। डंपर का पिछला हिस्सा भी पुल के भीतर धंस गया है।गनीमत रही कि नदी सूखी थी और पुल ज्यादा ऊंचा नहीं था, इस वजह से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। लेकिन पुल के इस तरह से टूट जाने के बाद पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतगर्त बनयाा था। लेकिन निर्माण एजेंसी ने पुल की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया, इस वजह से पुल गिट्टी से भरे डंपर का वजन नहीं झेल सका। डंपर बड़ौदा से हलगांवड़ा गांव के लिए जा रहा था। क्रेन मशीन और जेसीबी की मदद से डंपर को निकलवाया गया। डंपर के पुल में धंस जाने के साथ पुल से गुजर रहे ट्रैक्टर-ट्राली भी धंसक गए, इससे पुल से होकर गुजरने के लिए दूसरे वाहनों के लिए जगह नहीं बची। जिससे पुल पर दोनों ओर जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शी विनोद मीणा का कहना है कि मेरी आखों के सामने पुल टूटा है अच्छी बात यह रही कि सामने से ट्रेक्टर-ट्राली आ रहे थे। जिनकी वजह से हमने डंपर के पीछे अपनी बाइक रोक ली थी। नहीं तो हमारी बाइक भी पुल में धंस जाती, घटिया निर्माण की वजह से पुल टूटा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.