स्वस्थ्य परीक्षण एवम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

श्योपुर 16.04.2024

स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर एवं शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में विद्यार्थियों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए 07 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा एवं शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद दोहरे के नेतृत्व एवं निर्देशन में शासकीय पीजी महाविद्यालय के सेमिनार हाल में दो सत्रों में कार्यशाला स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र में माय हेल्थ माय राइट (मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार) विषय पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी कालेज के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं मानव के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में अर्पिता पाल ने इंजरी के प्रकार फैक्चर के प्रकार, लिगामेंट इंजरी आदि को स्पष्ट करते हुए फिजियोथैरेपी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं पीजी कालेज के स्पोर्ट्स आफिसर डा. मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए तकनीक को सरलता एवं सटीकता से स्पष्ट किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी के निर्माण के लिए जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें डा. प्रदीप शर्मा दंत चिकित्सक, डा. जीके गोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. राजेंद्र वर्मा चिकित्सा अधिकारी, डा. आरके शर्मा आयुष चिकित्सा अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को एनीमिया जांच, दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, रक्तचाप एवं अन्य महत्वपूर्ण जांच तथा उपचारों के द्वारा लाभान्वित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *