...

ओवर लोड भूसे से भरी ट्रॉलियों से हादसे की आशंका

0

श्योपुर 16.04.2024
ओवरलोड भूसे से भरी ट्राालियों से हादसे की आशंका, साइड से निकलने में लगता है डर
श्योपुर ब्यूरोचीफ नबी अहमद कुर्रैशी
ग्रामीण क्षेत्र से भूसे का परिवहन हो रहा है। भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर रोजाना हाइवे से गुजर रहे हैं। इनमें ओवरलोडिंग के कारण हादसे की आशंका रहती है। कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित होती है।
बता दें कि सोंईकलां में धर्म कांटे पर तुलाई कराने के लिए भूसे के ओवरलाेड ट्रैक्टर-ट्राली खड़े हो जाते हैं, जिससे हाइवे पर दूसरे वाहनों के निकलने में काफी परेशानी होती है। जिस जगह ये धर्मकांट लगा हुआ वहां एक अंधा मोड़ भी है जिस वजह से कई बार वाहन चालकों को भूसे भरे ट्रैक्टर-ट्राली दिखाई नहीं देते और हादसा होने की संभावना रहती है। हाइवे से रोजाना भूसे से भरी ओवरलोड ट्रालियां जा रही है। इन ट्रालियों में भूसे को तिरपाल लगाकर इस तरह भरा जाता है कि यह जमीन से मात्र दो फीट ऊंचा रहता है। रात के समय इन ट्रालियों के कारण दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होती है। ट्राली में भरा भूसा ट्राली की चौड़ाई से दूगनी से भी अधिक जगह घेर कर चलता है। ऐसे में दूसरे वाहन चालकों को साइड लेने में परेशानी होती है। रात के समय कई बार सामने से आ रहे वाहन की लाइट की चकाचौंध में भूसे से भरी ट्राली दिखाई नहीं देती है। इससे हादसे की आशंका रहता है। शहर की सड़कों को बेरोकटोर तरीके से गुजर रहीं इन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.