Site icon NBS LIVE TV

बाईकों की आपसी भिडंत में चार घायल , दो रेफर

Screenshot_20240418-004315.png

बाइकों की आपसी भिंड़त में चार घायल, दो रेफर

श्याेपुर 17.04.2024

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

विजयपुर थाना क्षेत्र के सुनवई रोड पर दो बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो लोगों को ग्वालिर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सबलगढ़ निवासी 25 वर्षीय कमल पुत्र प्रभू कुशवाह व 16 वर्षीय सोनू पुत्र महेश कुशवाह बाइक पर सवार होकर बरदुला गांव से शादी समारोह में शामिल होकर विजयपुर की तरह आ रहे थे, वहीं दूसरी बाइक पर सवार 28 वर्षीय बृजमोहन पुत्र बंटी रजक व सचिन पुत्र राजू रजक निवासी तोरतिलवानी थाना देवगढ़ टेंटर की तरफ से विजयपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी सुनवई रोड पर ठाकुर बाबा के थान के सामने दोनों की बाइकों में भिड़ंत हो गई, जिसमें चारा लोग घायल हो गए। घायलों को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने बृजमोहन और सचिन की गंभीर हालत कोे देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया, जबकि दो लाेगों को इलाज विजयपुर में चल रहा है।

Exit mobile version