Site icon NBS LIVE TV

चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर समेटा 50 हजार का सामान

IMG-20240417-WA0095.jpg

चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर समेटा 50 हजार का सामान

श्याेपुर 17.04.2024

बड़ौदा थाना के अजापुरा गांव की घटना,

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
बड़ौदा थाना क्षेत्र के अजापुरा गांव में मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान की दीवार तोड़कर नवदीप समेत 50,000 रुपये कीमत के माल की चोरी की है। सूचना मिलने उसके बाद बडौदा थाना पुलिस ने मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजापुरा निवासी कैलाश प्रजापति मैन रोड पर किराने की दुकान लगाता है। वह रोजाना की तहर दुकान बंद करके घर आ ग;ा तभी पीछे से कोई अज्ञात चोर दुकान की दीवार फोड़कर दुकान में रखे सामन व नगदी चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना के बारे में उसे सुबह पता चला जब बुधवार को सुबह करीब 10 बजे खोलने पहुंचा। जैसे ही उसने दुकान का शटर खोला तो दीवार टूटी हुई और सामान को बिखरा हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान मामिल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस चोरी की घटना में करीब 50 हजार रुपये की चोरी हुई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version