Site icon NBS LIVE TV

चलती बस के टायर में लगी आग बड़ा हादसा टला

IMG-20240417-WA0097.jpg

चलती बस के टायर में लगी आग बड़ा हादसा टला

श्याेपुर 17.04.2024

चलती बस के टायर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
– श्याेपुर- पाली हाइवे पर बगडुआ गांव से पहले हादसा।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर जिले के श्योपुर-सवाई माधोपुर हाईवे पर एक निजी कंपनी की यात्री बस के टायर में अचानक आग लग गई। हादसा बगड़ुआ गांव के पास हुआ, इस दौरान ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को तत्काल रोक दिया। यात्रियों को बाहर निकालकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पाया। इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शी विनोद बैरवा ने बताया कि बगड़ुआ गांव के पास नायरा पेट्रोल पंप के ठीक सामने श्योपुर से मानपुर की ओर जा रही निजी कंपनी की बस के पिछले टायर में अचानक आग लग गई। जैसे ही ड्राइवर को धुआं उठता दिखा तो उसने गाड़ी को साइड में रोककर तत्काल बस से उतरकर स्थिति देखी। टायर में आग लगते देख उसने तत्काल यात्रियों को बस से नीचे उतारा और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई दी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।

Exit mobile version