Site icon NBS LIVE TV

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या

YouTube player

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या

नाम-संपादक मर्सी सरकार….

स्थान-बेंगलुरु….

कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस नेता की बेटी की हत्या—————-कर्नाटक के हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार (18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। नेहा एमसीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। उसी कॉलेज के एक ड्रॉपआउट स्टूडेंट फैयाज खोंडुनाईक (23) ने नेहा के गले, पेट सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए।

हमले में फैयाज को भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फैयाज नेहा पर हमला करता हुआ दिखा।

Exit mobile version