Site icon NBS LIVE TV

कश्मीर में हथियार पहुंचाने के लिए लश्कर ने पैटर्न बदला

download (53)

YouTube player

कश्मीर में हथियार पहुंचाने के लिए लश्कर ने पैटर्न बदला

नाम-संपादक मर्सी सरकार…..

स्थान-नई दिल्ली…

कश्मीर में हथियार पहुंचाने के लिए लश्कर ने पैटर्न बदला—————-पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कश्मीर में अपने आतंकियों तक घातक हथियारों और विस्फोटक पहुंचाने के अपने पैटर्न में बदलाव किया है। पहले जहां पाकिस्तान से सीधे कश्मीर हथियार व विस्फोटक पहुंच रहे थे, वहीं अब यह हथियार पाकिस्तान से वाया पंजाब होकर कश्मीर में लश्कर के आतंकियों तक पहुंच रहे हैं।

आतंकी संगठन लश्कर के आतंकियों तक हथियारों की आपूर्ति का काम बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े खालिस्तानी आतंकी द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। खालिस्तानी आतंकी द्वारा देश में अन्य आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल नेटवर्क तक पहुंचाने के बारे में खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है।

Exit mobile version