अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए
अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..
स्थान-अमरोहा….
अमरोहा में मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए——————–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे। मंच पर ढोलक देकर उनका स्वागत किया गया। पीएम ने मंच से क्रिकेटर मो. शमी का नाम लेकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की।
उन्होंने फ्लॉप फिल्म के बहाने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा- यूपी में फिर 2 शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसका पहले ही रिजेक्शन हो चुका है। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं।
QoOICcBaA
JqmeaglwhHyipG
wFISlMyokAZ