श्याेपुर 19.04.2024
सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों का अवलोकन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जनजाति कार्य विभाग भोपाल द्वारा संचालित सक्षम कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 21वीं सदी के जीवन कौशलों पर आधारित जीवन कौशल शिक्षा सक्षम कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जनजाति बाहुल्य जिलों के विद्यालय में प्रारंभ किया गया है, यह कार्यक्रम जीवन कौशल शिक्षण गतिविधियों पर आधारित है तथा विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को भोपाल से आए सक्षम कार्यक्रम स्टेट हेड सलमान अली और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से आशिक रिजवी द्वारा बालिका शिक्षा परिसर ढेंगदा, शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय ढेंगदा और माध्यमिक विद्यालय कर्राई का अवलोकन कर शिक्षकों और छात्रों से जीवन कौशल सत्रों के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान प्राचार्य राजकुमार कंसल, मास्टर ट्रेनर अजय सिंह चौहान और विद्यालय की समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।