Site icon NBS LIVE TV

झंडे चढ़ाने के साथ हुआ पनवाड़ा मेले का समापन

IMG-20240419-WA0068.jpg

श्याेपुर 19.04.2024

झंडे चढ़ाने के साथ हुआ पनवाड़ा मेले का समापन

ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश

पनवाड़ा माता मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय मेले का आज शुक्रवार को झंडा चढ़ाने के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर पर गांव के हनुमान मंदिर से झंडे की पूजा अर्चना कर ढोल बाजों के साथ झंडा यात्रा शुरू कर हजारों श्रद्धालुओं की संख्या में मां अन्नपूर्णा देवी पर झंडा चढ़ाया गया।
कराहल से दो किलोमीटर दूर पनवाड़ा में बिराजी मां अन्नपूर्णा के दरबार में चैत्र नवरात्रा की सप्तमी से शुरू हुए मां अन्नपूर्णा मेला में बड़ी संख्या में श्रद्घालु नियमित रूप से मां भगवती की उपासना कर रहे थे। पांच दिवसीय धार्मिक मेले में कराहल के अलावा श्योपुर, शिवपुरी और राजस्थान क्षेत्र से हजारों की तादात में श्रद्घालु दर्शनों के लिए मेले में पहुंच रहे थे। इस धार्मिक मेले का शुक्रवार को परंपरानुसार मंदिर पर झंडा चढ़ाने के साथ समापन हो गया। इसके अलावा मेला समिति ने खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया। इस दौरान वालीबाल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई और ग्रामीणों ने नाल उठाकर भी जोर आजमाइश किया।

Exit mobile version